These bureaucrats include former cabinet secretary KM Chandrasekhar, former IPS officers AS Dulat and Julio Ribeiro, former chief information commissioner Wajahat Habibullah, former Lt Governor of Delhi Najeeb Jung and former chief election commissioner SY Quraishi.
निजामुद्दीन मरकज मामले के बाद देश में बने माहौल को लेकर देश के 101 पूर्व नौकरशाहों ने मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर मुस्लिमों को निशाना बनाए जाने का मुद्दा उठाया है। राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों को लिखे पत्र में कहा कि देश के कुछ हिस्सों से मुस्लिम उत्पीड़न की खबरें आई हैं। तब्लीगी जमात के कार्यक्रम के बाद ऐसी खबरें ज्यादा आईं। पत्र में मुस्लिमों के खिलाफ विद्वेश पर कार्रवाई की मांग की गई है।
#Coronavirus #NizamuddinMarkaz #TablighiJamaat #ExBureaucrats